आज की भागमभाग और आपाधापी वाली जिंदगी में अक्सर लोगों को सिर दर्द की समस्या हो जाती है। लेकिन यह समस्या तब और बड़ी हो जाती है जब किसी को सिर दर्द रोज हो।
ऐसे में अगर कोई घरेलू उपाय हो जिसके साइड इफेक्ट न हों तो हर कोई उसे अपनाना चाहेगा। हम यहां आपको सिर दर्द मिटाने का आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपको सिर दर्द में राहत मिलेगी बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। वैद्य सिर दर्द मिटाने के लिए जिन चीजों के प्रयोग की सलाह देते हैं उनमें से एक अदरक भी है। अदरक के 3-4 ग्राम के टुकड़े को कुचलकर उसके रस को माथे पर लगाएं। ऐसा दिन में तीन से चार बार करें। पहले ही प्रयोग में आपको आराम देखने को मिलेगा। दो तीन दिन अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आप पाएंगे कि आपका सिर दर्द गायब हो चुका है।
सिर दर्द से निजाद दिला सकता है ये अचूक उपाय
