खबरगुरु (सिवनी) 30 अगस्त। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में करोड़ों रुपये की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही बह गया। जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बने इस पुल का इस्तेमाल करीब एक महीना पहले ही शुरू हुआ था। आज इसका उद्घाटन होने वाला था लेकिन उससे पहले ही यह पुल भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गया।
इस पुल के निर्माण में 9 करोड़ रुपये की लागत आई थी। इसका निर्माण कार्य एक सितंबर 2018 में शुरू हुआ था। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा के तहत आता है। पुल बहने से इलाके का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।