ख़बरगुरु (रतलाम) : कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा की , विभाग प्रमुखों से CM हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए | प्रभारी कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जनसुनवाई के समय अपने विकासखंड में उपस्थित रहे तथा जनसुनवाई में आवेदकों की समस्या का निराकरण करें |
उन्होंने बताया कि अनुभाग स्तर की जनसुनवाई आवेदन CM हेल्पलाइन से लिंक किए जाएंगे इस प्रकार प्रथम स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय होगी l सभी जनप्रतिनिधियों को उनके द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एवं आवेदन का प्रत्युत्तर आवश्यक रूप से भेजा जाए सभी आदिवासी आदिम जाति छात्रावासों में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए |
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सुबह 8:00 बजे ही विभागीय अधिकारी मॉर्निंग फॉलोअप करें, तथा लोगों को मानवीय गरिमा ,सुरक्षा ,सम्मान आदि बिंदुओं के आधार पर खुले में शौच न करने के लिए प्रेरित करें ,तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें l भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत भुगतान की कार्यवाही की जाए l एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जावरा से सुजलाना के लिए बन रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता अच्छी रहनी चाहिए lउन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए l नगर निगम अधिकारियों को फोरलेन निर्माण कार्य, नियमानुसार अतिक्रमण हटाने ,मिनी स्मार्ट सिटी, सीवरेज प्लान का कार्य निरंतर करने के निर्देश दिए l