खबरगुरु (भोपाल) 15 जून। राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षायें स्थगित कर दी गई हैं। उच्च शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 29 जून से 31 जुलाई और तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएँ 16 जून से 31 जुलाई तक निर्धारित थी। राज्य शासन द्वारा आगामी परीक्षा तिथियाँ पृथक से घोषित की जाएंगी।
परीक्षा की तारीख घोषित होते ही स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। जान का जोखिम लेकर परीक्षाएं देने के लिए तैयार नहीं थे स्टूडेंट्स। स्टूडेंट्स की एक बड़ी समस्या यह भी थी कि टोटल लॉकडाउन के कारण ज्यादातर स्टूडेंट्स हॉस्टल खाली करके अपने घर चले गए थे। अब स्टूडेंट्स सिर्फ परीक्षा देने के लिए वापस आने को तैयार नहीं थे।
उच्च शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आयोजित सभी परीक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। परीक्षाओं की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।