उज्जैन। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार युवाओं को स्व-रोजगार देने के लिये लगातार प्रयास कर रही है। इससे युवाओं में सृजनात्मक मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने आह्वान किया कि कौशल प्राप्त प्रत्येक युवा कम से कम 5 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करें। गेहलोत ने बताया देश में पिछले 3 वर्ष में 3 लाख युवाओं को कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिलवाया गया है। बैंक अधिकारी संवेदनशील होकर स्वरोजगार के प्रकरणों में मदद करें।