अलीगढ़ ( ख़बर गुरु 05 फरवरी 2016): नरेंद्र मोदी ने रविवार को अलीगढ़ में चुनावी सभा को एड्रेस किया। पीएम बनने के बाद मोदी का अलीगढ़ में यह पहला दौरा है। मोदी ने कहा, “इस बार यूपी में बीजेपी की आंधी तेज है। जनता बदलाव चाहती है।जब मैंने कहा- हजार, 500 के नोट बंद तो तूफान आ गया। कुछ लोगों ने नोट गंगा में बहा दिया, कुछ लोगों ने जला दिया।
मोदी ने कहा, “किसी प्रकार की परेशानी किए बिना भ्रष्टाचार के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाती है। हमने ये करके दिखाया है। इस बार भाजपा की आंधी अखिलेश को टिकने नहीं देगी, न ही बचने देगी ,70 साल का हिसाब देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश की जनता न्याय चाहती है, इंसाफ चाहती है।