नई दिल्ली (ख़बर गुरु- 25 जनवरी 2016) : गणतंत्र दिवस समरोह के दौरान आतंकी हमले की फिराक में जुटे हैं। खुफिया एजेंसियों द्वारा दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मुहैया कराई गई है। आतंकी सुरक्षाबलों की वर्दी पहन 9/ 11 की तर्ज पर बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।जानकारी के बाद राजधानी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूह हेलिकॉप्टर चार्टर सेवाओं और चार्टर उडानों का इस्तेमाल कर हवाई हमला करने की फिराक में हैं। सुरक्षाबलों द्वारा वायु मार्ग खासतौर पर निगरानी रखी जा रही है। खुफिया सूचना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासतौर पर हवाई हमले से निपटने व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए इस बार ड्रोनरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं सेना के हेलीकाप्टर के जरिये भी दिल्ली की सुरक्षा को चौकस बनाया गया है। हमले को विफल बनाने या उड़ती संदिग्ध वस्तु का पता लगाने के लिए पुलिस ड्रोन रोधी तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।