ख़बरगुरु (नई दिल्ली): भारतीय रेलवे ने करीब 46 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों को 1 दिसंबर से लेकर 13 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला कोहरे की वजह से लिया गया है। यह सभी ट्रेनें उन क्षेत्रों की हैं, जहां पर कोहरा काफी अधिक मात्रा में होता है। यही कारण है कि इन क्षेत्रों में चलने वाली ट्रेनों के फेरों को भी कम करने की योजना बनाई गई हैजिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और लखनऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस भी हैं।
एक दिसंबर से 13 फरवरी तक जयनगर-अमृतसर एक्स्प्रेस भी नहीं चलेगी। रेलवे ने कुल 28 ट्रेनों के चक्कर घटाए हैं, वहीं दूसरी ओर 8 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा, चार ट्रेनों के रास्ते भी बदल दिए गए हैं। ट्रेनों के रद्द होने से रोज यात्रा करने वालों पर काफी असर पड़ेगा।