खबरगुरु (रतलाम) 4 अप्रैल। डी. पी. ज्वेलर्स उत्साह के साथ ग्यारवें शोरूम का उद्घाटन रतलाम में करने जा रहा है। यह नवनिर्मित शोरूम 6 अप्रैल को शहर के सागोद रोड पर खुलेगा। शुक्रवार को डी. पी. ज्वेलरी द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई। इस दौरान डी. पी. ज्वेलरी के रतनलाल कटारिया, संतोष कटारिया, अनिल कटारिया, विकास कटारिया मौजूद थे।

डी. पी. ज्वेलर्स के रतनलाल कटारिया ने बताया, रतलाम के साथ हमारा रिश्ता अटूट है, यह डी. पी. ज्वेलर्स की जन्मभूमि व कर्मभूमि दोनों है। रतलाम के साथ हमने खुद को बढ़ते हुए, उन्नत होते हुए देखा है। यकीन नहीं होता की इस स्वर्णिम सफर को 85 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। हॉलमार्क आने से पहले ही शुद्धता के मापदंडों को तय कर लिया था, जो आज अपने आप में इतिहास बन गया है। उनके बाद पन्नालालजी कटारिया ने इसे परम्परा मानकर आगे बढ़ाया। । रतलाम में दूसरा शोरूम शुरू हो रहा है। यह देखते हुए बहुत गौरवान्वित महसूस होता है, कि स्वर्ण नगरी रतलाम में डी. पी. ज्वेलर्स से पीढ़ियां जुडी है।
अद्वितीय कला और शिल्प का अनुभव भी प्रदान करेंगे
नए शोरूम के जरिए शहरवासियों को बेहतरीन आभूषण ही नहीं, बल्कि एक अद्वितीय कला और शिल्प का अनुभव भी प्रदान करेंगे, जो वर्षों की मेहनत और विशेषज्ञता का परिणाम है।
1940 में हुई थी शुरूआत
1940 में स्व. श्री धूलचन्दजी कटारिया ने की थी। 85 वर्षो में 30 लाख से अधिक परिवार जुड चुके है। शुरूआती दौर में स्थानीय आभूषण बाजारों में जटिलताओं को कीब से समझा।
डी. पी. ज्वेलरी शो 5 अप्रैल को , ब्रांड “अमौरा“ करेंगे लांच
डी. पी. ज्वेलर्स द्वारा शनिवार, 5 अप्रैल को “डी. पी. ज्वेलरी शोकेस“ फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम में दूसरे व अपने 11वे शोरूम के उद्घाटन की पूर्व शाम को आयोजित इस शो के माध्यम से डी. पी. ज्वेलर्स अपना नया ब्रांड “अमौरा“ भी लांच करने जा रहे हैं। इस स्पेशल इवेंट में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली व फैशन की स्टाइल आइकॉन चित्रांगदा सिंह शो स्टॉपर रहेंगी। यह अपनी तरह का रतलाम का पहला ग्रैंड ज्वेलरी शो है। अमृत गार्डन, सैलाना रोड पर शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस शो में प्रवेश विशेष निमंत्रणपत्र के साथ है।