खबरगुरु (भोपाल) 2 जून। केंद्र सरकार ने इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी। इसके बाद मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षा मंत्री इंदर सिंह चौहान ने आज हुई बैठक में निर्णय लिया।
[box type=”shadow”]
बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है- सीएम शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों की जिंदगी हमारे लिए अनमोल है। हम ऐसे में उन पर मानसिक दबाव नहीं डाल सकते। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बच्चों को अंक दिए जाएंगे। मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड 10 वीं की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी गई थी जबकि 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था। इसी बीच केंद्र द्वारा सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब मप्र बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया गया है।
[/box]