खबरगुरु (रतलाम) 28 अप्रैल। परीक्षाएं खत्म और स्कूल के समर वैकेशन शुरू, स्टूडेंट्स के लिए यह दिन उत्साह और रोमांच से भरे होते हैं। जिले के अंतर्गत संचालित सीएम राइज विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश में प्राइवेट स्कूल की तरह समर कैंप आयोजित होंगे। इस समर कैंप में विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को निखारेंगे। इसी उद्देश्य से सीएम राइज स्कूल में एक मई से कक्षा तीन से 12वीं तक संस्था के विद्यार्थियों के लिए 13 दिवसीय समर कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां शुरू की जाएंगी, जिससे विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास हो सके। 2 घंटे के समर कैंप में विद्यार्थियों के लिए फिजिकल एक्टिविटी के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट सहित अन्य रोचक गतिविधियां होंगी।
शहर के सीएम राइस विनोबा स्कूल में दिनांक 1 मई से 13 मई तक 13 दिवसीय समर कैंप लगेगा,जिसमें कक्षा 3 से 12 तक के संस्थागत विद्यार्थी सम्मिलित सम्मिलित होंगे। बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनमें 21वीं सदी के कौशल विकसित करने की दृष्टि से इस समर कैंप का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें संस्था के विद्यार्थी भाग लेंगे। समर कैंप के लिए प्रातः 8 से 10 तक का समय निर्धारित किया गया है। 2 घंटों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जिसमें कत्थक नृत्य, समूह नृत्य, तबला वादन, मार्शल आर्ट, योगा और खेलकूद सहित विभिन्न विधाओं को सिखाया जाएगा।
उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के अनुसार प्रथम सेशन में गायन वादन आत्मरक्षा खेलकूद गतिविधियो सहित दूसरे सेशन में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट, आपदा प्रबंधन, सामाजिक जीवन कौशल और पर्यावरण संबंधी गतिविधियों के प्रशिक्षण में दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन एक गूगल फॉर्म के माध्यम से होगा जिसमें केवल एक बड़ी गतिविधि का चुनाव ही विद्यार्थी करेंगे,जिनमें उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समर कैंप प्रभारी एवं व्यवस्थापक हिना शाह,कविता वर्मा, अमित झा,अमित पारीख और प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा(मा.वि.)और सीमा चौहान रहेंगे।