खबरगुरु (नई दिल्ली) 7 जून। कोरोना वायरस के चलते देशभर में मार्च के मध्य से बंद शैक्षणिक संस्थान अगस्त के बाद से शुरू किए जाएंगे। यह बात केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कही है। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि देश भर में बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अगस्त में खोले जा सकते हैं।
मई के अंत में आई खबरों को लेकर यह माना जा रहा था कि जुलाई में स्कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि संभवतः 15 अगस्त 2020 तक स्कूलों को खोला जा सकता है।
आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल पुनः खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी थी।