चंडीगढ़ (ख़बरगुरु) 25 अगस्त 2017 : दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है , राम रहीम की सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा | इससे पहले फैसला पढते वक्त कोर्ट रूम में सिर्फ स्टाफ, वकील और डेरा चीफ राम रहीम ही मौजूद थे। रिहायशी इलाकों की बिजली काट दी गई है, प्रशासन ने एतिहातन बिजली काटी। बाबा राम रहीम का काफीला सडक मार्ग से होता हुआ सिरसा से पंचकूला पहुंचा। ज्ञातव्य है कि गुरमीत राम रहीम 800 गाडियों के काफीले के साथ सिरसा से पंचकूला के लिए सुबह निकले थे। वहीं पूरे रास्ते सडक के किनारे डेरा समर्थक लाइन लगाकर खडे थे। जब काफिला सिरसा से निकला था तो कुछ समर्थक राम रहीम के काफीले के आगे लेट गए थे। बाद में समर्थकों को वहां से हटाया गया। इस बीच कुछ समर्थकों के बेहोश होने की भी खबर है।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों में किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होनी चाहिए. हाईकोर्ट ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सेना को कार्रवाई की छूट दे दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि पंचकूला में कोई भी नेता नहीं आना चाहिए. किसी भी नेता ने भड़काऊ भाषण दिया तो कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को भी हाईकोर्ट ने हालात पर काबू पाने के लिए सेना को अलर्ट पर रखने के लिए कहा था