इंदौर। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में 15 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को संवारने का काम जल्द शुरू किया जाएगा और यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होगा। निगम ने इसके लिए टैंडर भी जारी कर दिए है और एक स्कूल पर करीब 50 लाख से ज्यादा का खर्च होगा।
नगर निगम ने अब कई वार्डों के स्कूलों को संवारने का काम शुरू करने के लिए तैयारी कर ली है। हरसिद्धि झोन, नगर निगम झोन, द्रवीडनगर झोन और राजमोहल्ला झोन के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में विभिन्न कार्य कराने के प्रस्ताव है। अधिकारियों के मुताबिक कई स्कूलों की हालत जीर्णशीर्ण हो रही है और कई कक्षाओं में प्लास्टर और पानी गिरने की शिकायतें आती है। ऐसे ही एक स्कूल कस्तूरबा कन्या विद्यालय बड़वाली चौकी की दशा हो रही थी, जहां निगम ने तमाम कार्य शुरू कराए है और अब जीर्णशीर्ण स्कूल की दशा सुधरने लगे है। वहां करीब डेढ़ करोड़ की लागत से निगम कई कार्य करा रहा है, जिनमें कक्षाओं को संवारने से लेकर स्कूल के मु य भाग का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। अफसरों के मुताबिक स्मार्ट सिटी एरिया के अंतर्गत 15 सरकारी स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जाना है इसके लिए निगम ने दो दिन पहले टैंडर भी जारी किए है, इनमें कई स्कूलों में 30 से 50 लाख की राशि खर्च होगी और उन्हें संवारा जाएगा। टैंडर की प्रक्रिया पूरी करते ही स्कूलों में कार्य शुरू कराए जाएंगे। नए सुविधाघर बनाने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के लिए वहां पीने के पानी की मशीनें लगाई जाएगी।