खबरगुरु (रतलाम) 20 अगस्त। डॉक्टरों को धरती पर भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि जहां लोग अपनी बीमारी से हिम्मत हारने लगते है तभी डॉक्टर भगवान बनकर खड़े दिखाई देते है। रतलाम में डाक्टर्स की टीम ने एक मासूम बच्चें के पेट से 2 किलो का का ट्यूमर निकालकर उसकी जान बचाई है। करीब 1 घंटे तक आपरेशन कर ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया। बच्चा अब स्वस्थ है।
रतलाम मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में डॉ नीलम चार्ल्स के नेतृत्व में डॉ विक्रम सिंह मुजाल्दे, डॉ अनिल डॉवर, डॉ सुधांशु तिवारी ने मासूम बच्चें के पेट से 19 अगस्त को जटिल ऑपरेशन कर 2 किलो वज़नी गठान निकाली। बच्चा पिपलौदा के पास सूजापुर का रहने वाला है। पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विक्रम सिंह मुजाल्दे ने बताया की मासूम जब मेड़िकल कॉलेज इलाज के लिए पहुंचा तो उसके पेट में लगातार दर्द और सूजन की शिकायत थी। बच्चें की जांज करवाई तो उसके पेट में ट्यूमर का पता चला। ट्यूमर ने छोटी आँत को भी खराब कर दिया था। ऐसी स्थिती में बच्चे की सर्जरी करना आवश्यक हो गया था। बीमारी के लक्षण का पता लगने के बाद अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकाला। सर्जरी में छोटी आँत का कुछ हिस्से के साथ ही ट्यूमर को निकाला गया। ट्यूमर का वजन करीब दो किलो और लंबाई 15 सेंटीमीटर थी। इलाज के बाद फाइनली बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर है ।