खबरगुरु (नई दिल्ली) 20 जून। पिछले कुछ समय से लगातार साइबर अटैक की खबरें आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत उन 6 देशों में शामिल है जहां 21 जून यानी कल एक बड़ा साइबर अटैक हो सकता है। भारत पर चीन कल से साइबर अटैक करने की तैयारी में है। इस अटैक में टारगेटेड ईमेल यूजर्स से कुछ फ्रॉड वेबासाइट पर जाने को कहा जाएगा जहां उन्हें अपनी निजी और वित्तीय जानकारी का खुलासा करने के लिए फंसाया जा सकता है।
DNet की शुक्रवार को पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, Lazarus Group द्वारा एक बड़ा अटैक किया जा सकता है। इस अटैक में 50 लाख से ज्यादा लोग और कंपनियां निशाने पर हैं। इनमें छोटे और बड़े कारोबार शामिल हैं। भारत, सिंगापुर, साउथ कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन में यह हमला हो सकता है।
Cyfirma के फाउंडर और सीईओ कुमार रितेश के मुताबिक, उन्होंने सिंगापुर, जापान, साउथ कोरिया, भारत और अमेरिका में सरकारी CERTs (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) को नोटिफाई कर दिया है। इसके अलावा ब्रिटेन में भी नैशनल साइबर सिक्यॉरिटी सेंटर को जानकारी दे दी गई है। सभी छह एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं।