महोबा (ख़बरगुरु) 30 मार्च 2017 : झांसी-इलाहाबाद ट्रेन मार्ग पर गुरुवार तड़के महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। अभी ट्रेन महोबा रेलवे स्टेशन पर कुछ समय ठहरने के बाद आगे बढ़ी ही थी कि 12.50 किलोमीटर दूर पर ही तडके 2.20 बजे गाड़ी में तेज आवाज के साथ उसके आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, इसमें चार एसी कोच पलट गए। रेलवे ट्रैक करीब 100 मीटर तक उखड़ गया। इस बीच गाड़ी बाकी के 11 डिब्बों को लेकर एक किलोमीटर दूर तक चली गई। हादसा देख वहां अधिकारियों तक के रोंगटे खड़े हो गए। करीब 50 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए। इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोपहर को स्वास्थ मंत्री घटना का जायजा लेने पहुंच गए तथा घायलों से हालचाल लिए। उन्हें आर्थिक मदद के रूप में चेक भी प्रदान की।
जबलपुर से दिल्ली की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का निश्चित समय महोबा स्टेशन पहुंचने का 12.58 बजे है। गुरुवार को गाड़ी लेट थी और यह 02.7 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां दो मिनट रुकने के बाद आगे चल दी। स्टेशन से अभी 12.50 किलो मीटर दूर ही पहुंची थी कि 2.20 बजे तेज आवाज के साथ गाड़ी के पीछे के आठ कोच पटरी से नीचे उतर गई। गाड़ी के गार्ड जेके चौबे ने बताया कि गाड़ी सामान्य रफ्तार करीब साठ किलो मीटर की स्पीड से जा रही थी। अचानक गड़गड़ाहट की आवाज हुई और डिब्बे में अंधेरा छा गया। धक्का लगने से वह डिब्बे में ही में गिर गये। गाड़ी के आठ कोच खराब हुए हैं, इसमें से चार कोच एसी के हैं। इसमें दो एसी थर्ड के हैं। तथा एक एसी टू का व चौथा कोच आधा एसी फस्ट और आधा एसी सेकेंड का है। दो कोच जीएस, एक कोच एसएलआर है।