ख़बरगुरु (उज्जैन ) 26 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटों के अंदर इंदौर में 10 मामले सामने आए हैं । उज्जैन निवासी एक महिला की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल में मृत्यु हो गई। बुधवार दिन में महिला सहित 5 मरीज उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे, जो देर रात बढ़कर 10 हो गए। पांच नए मरीज उसी महिला के परिवार के हैं और रिश्तेदार हैं। इन मरीजों में से किसी की भी विदेश यात्रा की हिस्ट्री नहीं है।
दो संदिग्ध भाग निकले
उज्जैन की जिस महिला की मौत इस बीमारी से हुई थी, उसके जनाजे में दो सगे भाई भी शरीक हुए थे। बुधवार दोनों की हालत खराब हुई तो कोई इन्हें मल्हारगंज स्थित लाल अस्पताल छोड़ गया। यहां से इन्हें गोकुलदास अस्पताल के सामने बने आईसोलेशन सेंटर भेजा तो दोनों वहां से भाग निकले और फिर लाल अस्पताल पहुंच गए। दोनों संदिग्ध की हालत गंभीर है। हालांकि अभी जांच नहीं हुई है ।
प्रदेश के 6 जिलों में पहुंचा वायरस
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला जबलपुर में आया था। भोपाल, ग्वालियर , शिवपुरी जिले, इंदौर और महाकाल की नगरी उज्जैन में मामला सामने आया है। इस तरह प्रदेश के 6 जिलों में अब तक संक्रमण पहुंच चुका है। भोपाल में 2, ग्वालियर में 1, शिवपुरी में 1, इंदौर में 10, उज्जैन में 1 और जबलपुर में 6 मामले सामने आ चुके हैं।