खबरगुरु (रतलाम) 11 अप्रैल। कोरोना से लड़ाई में हर आदमी एक फौजी है। सजग रहें, सतर्क रहें यही वायरस की नाकाबन्दी है। महामारी ने कई बार विकराल रूप भी दिखाया, लेकिन कोरोना योद्धाओं के हौसलों के सामने वह भी पस्त हो गई। कोरोना से जंग जीत रतलाम में 34 योद्धा आज मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए। रविवार दोपहर 34 कोरोना मरीजों की मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल से एक साथ छुट्टी हुई। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद स्वस्थ हुए लोगो को किट वितरित की गई। डॉक्टर्स मानव सेवा का धर्म निभाने में कतई पीछे नहीं हटे हैं। ये खुद की जान जोखिम में डालकर निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना योद्धाओं के हौसले के आगे महामारी कमजोर भी हुई, लेकिन अब कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं। लोगों से अपील है संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते रहें।
जंग जीत 34 योद्धा मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुए
स्वस्थ होने के बाद अपने अनुभव साझा किए
अब संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है तो स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी तरह तैयार हैं। वह लोगों से बचाव के नियमों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं। कोरोना से जंग जीत योद्वा मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर से स्वस्थ होकर बाहर आ रहे है। स्वस्थ होने के बाद वह लोगो का कोविड19 नियमों का पालन करने की समझाइश भी दे रहे है। मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर के अपने अनुभव भी साझा कर रहे है।कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए और वहां से स्वस्थ 34 लोग स्वस्थ हुए। और आज रविवार को डिस्चार्ज होने के बाद अपने अनुभव साझा किए। ऐसे ही एक योद्धा खाचरोद निवासी सर्वेश धाकड़ ने स्वस्थ होने के बाद अपने अनुभव विधायक चेतन कश्यप के समक्ष पत्रकारों की मौजूदगी में साझा किए। देखे वीडियो
खाचरोद निवासी सर्वेश धाकड़ ने अपने अनुभव साझा किए
[box type=”shadow” ]
व्यवस्थाओं की कमी दूर करने के लिए 20 लाख की राशि मंत्री जगदीश देवड़ा ने दी- विधायक काश्यप
शहर विधायक चेतन काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि रतलाम मेडिकल कॉलेज के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज उनसे फोन पर चर्चा की है और जो अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए त्वरित 20 लाख की राशि की घोषणा की। विधायक काश्यप ने बताया कि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कमी नही होने दी जाएगी इसके लिए उनके द्वारा इंदौर मैं बात की गई है 200 से 400 इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज में आ चुके हैं और अगला लॉट शीघ्र ही आने वाला है। मेडिकल कॉलेज में परिजनों को मरीज की जानकारी नही मिलने के प्रश्न पर विधायक काश्यप ने बताया कि कल से दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच डॉक्टर परिजनों को मरीज की जानकारी देने के लिए मौजूद रहेंगे।
जानकारी देते शहर विधायक चेतन काश्यप
[/box] [box type=”shadow” ]
ये रहे मौजूद
कोरोना से जंग जीते योद्वाओ के सम्मान में शहर विधायक चेतन काश्यप, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, प्रभारी डीन मेडिकल कॉलेज डॉ जितेंद्र गुप्ता, समाजसेवी गोविंद काकानी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।
[/box]