ख़बरगुरु (रतलाम) 3 जनवरी 2019: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी का समापन वर्धा से आए प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. तारक कतारे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री आर.एस. परिहार तथा प्रतिनिधि एन.आई.एफ डॉ. रईस शेख भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. कतारे ने बाल वैज्ञानिकों के प्रयास और उनके सृजनात्मक सोच की सराहना करते हुए उन्हें वैज्ञानिक बनने के लिए आवश्यक लगन और एकाग्रता की सीख दी। कार्यक्रम का प्रतिवेदन सहायक नोडल अधिकारी श्री आर.एन. केरावत ने प्रस्तुत किया। जिला शिक्षा परियोजना समन्वयक श्री आर.पी. त्रिपाठी ने भी प्रतियोगियो को संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सहायक संचालक श्री जितेन्द्र जोशी, प्राचार्य श्री दिलीप मूणत, श्री सुभाष कुमावत, श्री गिरीश सारस्वत, डॉ. ललित मेहता, श्री समरथ भुरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री गजेन्द्र सिंह राठौर ने किया तथा आभार श्री श्यामल पुरोहित द्वारा व्यक्त किया गया।
चयनित विद्यार्थी – राजकुमार डांगी, नागेश पोरवाल, संध्या, मोहसीन खान, कन्हैयालाल राणा, निशा, विनोद जटिया, निशा राठौर, शैलेन्द्र सोनी, अंकिता पाटीदार, प्रदीप चौरसिया, तोहीद अली, नरेन्द्रसिंह, उदय नारायण, चंद्रपालसिंह,बनवारी भट्ट, सुनील व्यास, इरफान, अक्षय पाटीदार, हर्षवर्धन राठौर, अल्फिया, अमोग राठौर, चंचल बलसोरा, लक्ष्मण वर्मा, माया,मुस्कान मुंदड़ा, कीर्ति शुक्ला, अंकिता पाटीदार,यशस्वी कसेरा, रोशन डामोर, लखन, राजेश निनामा, दीपक व्यास, संदीप, अनुराग सोनी आगामी 16, 17 जनवरी को होशंगाबाद में होने वाली राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लेंगे।