🔴 प्रतियोगिता में तीन जिलो के 400 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
खबरगुरु (रतलाम) 19 अगस्त। रतलाम में गुरुवार को आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय योग प्रतियोगिता समता शिक्षा निकेतन स्कूल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में रतलाम, उज्जैन और झाबुआ जिले के के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मयंक जाट, विनोद मिश्रा मामा और राजीव रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद मिश्रा मामा ने की। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए।
निरंतर योग करने से रोगों से रहा जा सकता है दूर- मयंक जाट
मुख्य अतिथि मयंक जाट ने कहा कि निरंतर योग करने से रोगों से दूर रहा जा सकता है। योग शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद है। योग करने से ना सिर्फ शरीर फुर्तीला रहता है बल्कि इससे कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी सिस्टम बढ़े, इसके लिए व्यायाम और योग को दैनिक जीवन में शामिल करने की बात अतिथि मयंक जाट ने कही।
अतिथियों का स्वागत आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव वीरेंद्र गुर्जर, राजेश कोठरी, दुर्गासंकर मोयाल, निमित शर्मा, गौरव मेहता, अमित सिंह राजपूत, अस्तिक वर्मा, राहुल परमार, अर्पित कुमावत, अभिषेक गुर्जर, विकास शर्मा, शुभम तलोदिया, श्वेता डोडिया, यशश्वी राव, नमृता पाण्डे, अमित रावल ने किया। स्वागत भाषण दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया। प्रतियोगिता में 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
[box type=”shadow” ]
यह रहे प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता खिलाड़ी
किड्स योगा में तायबी स्कूल प्रथम, 6 से 8 बालक वर्ग में बोधी स्कूल प्रथम, समता स्कूल द्वितीय।
6 से 8 बालिका वर्ग: बोधी स्कूल प्रथम, समता स्कूल द्वितीय, फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रहे ।
9 से 10 बालक वर्ग: समता स्कूल प्रथम, मारुति अकादमी एवम न्यू तयबी स्कूल द्वितीय, बोधी स्कूल एवम फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल तृतीय।
9 से 10 बालिका वर्ग: समता स्कूल प्रथम, बोधी एवम अग्रवाल विद्या निकेतन द्वितीय, मारुति अकादमी एवम न्यू तयबी स्कूल तृतीय।
11 से 12 बालक वर्ग : सेंट जोसेफ एवम बोधी स्कूल प्रथम, मारुति अकादमी एवम समता स्कूल द्वितीय, न्यू तयबी एवम फिनिक्स इंटरनेशनल तृतीय।
11 से 12 बालिका वर्ग: बोधी स्कूल एवम सेंट जोसेफ प्रथम, न्यू तयबी एवम फिनिक्स इंटरनेशनल जावरा द्वितीय, एम डी एच बामनिया तृतीय।
13 से 14 बालक वर्ग : बोधी स्कूल प्रथम, एम डी एच स्कूल बामनिया द्वितीय, कृष्णा अकादमी कनवास तृतीय ।
13 से 14 बालिका वर्ग: बोधी स्कूल प्रथम, एम डी एच बामनिया द्वितीय, अग्रवाल विद्या निकेतन तृतीय।
15 से 17 बालक वर्ग : समता स्कूल प्रथम, फिनिक्स इंटरनेशनल जावरा द्वितीय, बालाजी अकादमी खाचरोद एवम सेमीनाथ स्कूल कनवास तृतीय।
15 से 17 बालिका वर्ग : समता स्कूल प्रथम, फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, मारुति अकादमी तृतीय।
18+ बालक वर्ग : कृष्णा अकादमी कनवास प्रथम, बालाजी अकादमी द्वितीय।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन समता शिक्षा निकेतन प्रथम, बोधी इंटरनेशन स्कूल द्वितीय एवम सेंट जोसेफ स्कूल तृतीय रहे।
[/box]
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि पूर्व पार्षद राजीव रावत, मदन सोनी समाज सेवी, अनुज शर्मा क्रीड़ा भारतीय सचिव, राकेश शर्मा जिला थ्रो बॉल संघ सचिव, नरेंद्र सिंह सोलंकी, रेल्वे डिविजन यूनियन नेता विजय सिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया एवम अंत में आभार दुर्गाशंकर मोयल ने माना।