ख़बरगुरु (लखनऊ)31 दिसंबर : लखनऊ के बिल्डर को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पीटने के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद की जेल बदल दी गई है। अतीक अहमद को अब बरेली जेल में भेजा गया है।वहां जेल की सीसीटीवी फुटेज गायब होने के चलते जेल के डेप्युटी जेलर समेत तीन अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।
देवरिया जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद के इशारे पर उनके गुर्गों ने आलमबाग के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर को उनकी गाड़ी समेत घर से अगवा कर लिया।आरोप है कि मोहित को देवरिया जेल में ले जाकर बैरक में पीटा गायब और कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और गाड़ी भी छीन ली गई। कारोबारी शुक्रवार रात कृष्णानगर कोतवाली पहुंचा और अतीक अहमद, उनके बेटे उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामला सामने आने के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।