प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार शाम 5 बजे देशभर के लोगों ने 5 मिनट कोरोना के खिलाफ रतलाम सहित पूरे देश के नागरिकों ने लड़ाई लड़ रहे हर इंसान का आभार जताया। ताली, थालि एवं शंख बजाकर कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे लोगो का आभार व्यक्त किया। पीएम ने इसकी कश्मीर से कन्याकुमारी तक यह अपील की थी लॉक डाउन की और उसका जो वैशेविक संदेश गया है वो अभूतपूर्व है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू पर जनता का पूर्ण समर्थन मिला। रतलाम में शहरवासी घरों में रहे, सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जिला प्रशासन ने जनता कर्फ्यू का समय बड़ा कर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद किया
जनता कर्फ्यू को मिले जबरदस्त समर्थन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता का धन्यवाद किया, उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया,देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने घर के बाहर थाली बजाकर पीएम मोदी की मुहिम में हिस्सा लिया।