खबरगुरु (रतलाम) 24 मार्च। कोरोना की स्थिति रतलाम में चिंताजनक हो गई है। हर दिन बढ़ते आंकड़ों के साथ कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मरीज बढ़ने के साथ मौत के आंकड़ो में भी वृद्धि होना चिंताजनक है। बुधवार को भी 56 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। नए संक्रमित मरीजों के साथ जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4980 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज 56 सैंपल पॉजिटिव मिले है। इनमें शास्त्री नगर, तेजा नगर, पीएनटी कॉलोनी, दौलतगंज, मनीष नगर, कस्तूरबा नगर, शिव विहार कॉलोनी, नवकार रेसिडेंसी, रत्नेश्वर रोड, शक्तिनगर , सज्जन मिल, लोहार पट्टी, सलीम अपार्टमेंट काटजू नगर , वीर सावरकर मार्ग दीनदयाल नगर , जवाहर नगर, चांदनी चौक, ग्राम करौदी खुर्द, रतलाम की महावीर नगर, धीरज शाह नगर, राजेंद्र नगर, मालिकुआ, ऑफिसर कॉलोनी, बग्गी खाने के सामने पैलेस रोड, लक्ष्मी नगर , कृष्णा गली, लक्ष्मणपुरा, सिद्धांचलम, वेद व्यास कॉलोनी, इंद्रलोक नगर, वरदान नगर , भाटी बडोदिया , सरवन , हाट की चौकी , जावरा मुगल पूरा, बिलपांक, हरसोला रतलाम पत्रकार कॉलोनी, सैलाना परियोजना कॉलोनी , जावरा राजीव कॉलोनी, ग्राम दंतोड़िया जैन मंदिर के पास शिवगढ़ के व्यक्ति सम्मिलित है।
रतलाम के मुखर्जी नगर निवासी 47 वर्षीय पुरुष जिनको 22 मार्च को भर्ती किया गया था उनकी 22 मार्च को मृत्यु हो गई।