🔴फांसी कब और क्यों लगाई है यह अभी पता नहीं चला है
खबरगुरु (इंदौर) 7 फरवरी। सात वर्ष की मासूम की चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले सद्दाम को विशेष न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। 23 सितंबर को आरोपी सद्दाम ने एक के बाद एक चाकुओं के 15 वार कर 7 साल की मासूम की जान ले ली थी। 4 फरवरी 2023 को अभियोजन की ओर से आरोपी को मृत्युदंड दिए जाने का निवेदन किया गया। सोमवार को मामले में कोर्ट ने सद्दाम को दोषी करार दिया और उसे मौत की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि बच्चों के साथ नृशंसता करने वाले ऐसे अपराधी समाज के लिए सदैव खतरा बने रहेंगे। ऐसा व्यक्ति पूरे समाज के लिए खतरनाक है। ऐसा अपराधी किसी भी प्रकार की दया, संवेदना का पात्र नहीं है।
यह था मामला
7 साल की मासूम मायरा उर्फ माहेनूर 23 सितंबर को आजाद नगर क्षेत्र में अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी सद्दाम मायरा को जबरदस्ती गणेश चौक स्थित अपने घर उठाकर ले गया था।