खबरगुरु (रतलाम) 18 जुलाई। कोरोना वायरस महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है । हर रोज संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के साथ नए मरीज आने का सिलसिला भी जारी है। रतलाम में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। अब रतलाम में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 269 हो गई है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात 13 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेडिकल कॉलेज लेब के 526 सैंपल जांच तथा जिला चिकित्सालय ट्रू नॉट द्वारा 25 सैंपल जांच रिपोर्ट दी गई कुल पॉजिटिव सैंपल संख्या 13 रतलाम जिले के 11 सैंपल पॉजिटिव तथा 2 सैंपल इंदौर जिले के पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार जिले में शनिवार को कुल 13 पॉजिटिव मिले।
रतलाम शहर में वेद व्यास कॉलोनी के 78 वर्षीय पुरुष तथा वेद व्यास कॉलोनी गली नंबर 4 के 40 वर्षीय पुरुष डोंगरे नगर की 13 वर्षीय बालिका एलआईजी अलकापुरी के 66 वर्षीय पुरुष जेल क्वार्टर की 70 वर्षीय महिला एवं 61 वर्षीय पुरुष गौरव पैलेस के 27 वर्षीय पुरुष बिचला वास के 30 वर्षीय पुरुष कुम्हार पुरा वार्ड नंबर 10 आलोट की 64 वर्षीय महिला ताल के वार्ड नंबर 11 की 7 वर्षीय बालिका तथा खेरा वाड़ा के 36 वर्षीय पुरुष की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुम्हार खेड़ी इंदौर के 23 वर्षीय तथा 24 वर्षीय पुरुष की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इस प्रकार जिले में अब तक संक्रमितो की संख्या बढ़कर 269 हो गई है। इनमें से 6 की मौत हो चुकी है।