खबरगुरु (भोपाल) 22 जुलाई। रेलवे ने बिजली बचत के लिए बड़ी पहल शुरू की है। रेलवे ने नई तकनीक का सहारा लेते हुए बिजली की खपत कम करने के लिए प्लेटफार्म पर स्वचालित लाइट नियंत्रण सिस्टम लगाया है। पश्चिम मध्य रेलवे जाेन के तहत आने वाले मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुछ इस तरह की व्यवस्था की गई है कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आती है, वहां 100% लाइट्स ऑन हो जाती हैं और ट्रेन के प्लेटफॉर्म से बाहर जाते ही 50% लाइट्स ऑटोमेटिक ऑफ हो जाती हैं।
रेलवे की ओर से कहा गया कि इस योजना से बिजली की खपत कम कम होगी। अनावश्यक बिजली की खपत को कम करने के लिए रेलवे ने यह शुरुआत की है। इसके लिए प्लेटफॉर्म के लाइटिंग सिस्टम को होम और स्टार्टर सिग्नल के साथ जोड़ा गया है। रेलवे मंत्रालय द्वारा ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है। ट्वीट में कहा गया , ऊर्जा संरक्षण में भारतीय रेल की यह एक अनूठी पहल है। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने पर जलेंगी 100% लाइट्स, और जाने पर 50% लाइट्स स्वतः बंद हो जाएंगी। इससे ऊर्जा की होगी बचत, कम होगी खपत। रेलवे ने कहा कि इसकी मदद से प्लेटफार्म पर होने वाली बिजली की खपत को 70 फीसद कम किया जाएगा।