खबरगुरु (भोपाल) 31 जुलाई। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देते हुए केजरीवाल सरकार ने डीजल पर वैट 13.15 प्रतिशत तक घटाकर 8.36 रुपये तक सस्ता कर दिया है। जबकि मध्य प्रदेश में अभी भी पेट्रोल 88.10 एवं डीजल 81.29 रुपये में एक लीटर मिल रहा है। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में सबसे महंगा बिक रहा है डीजल। अभी उपभोक्ता एक लीटर डीजल पर राज्य सरकार को वैट व अन्य टैक्स मिलाकर कुल 16 रुपये दे रहे हैं।
पेट्रोल-डीजल से टैक्स घटाने की उठने लगी है मांग
दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में भी डीजल से टैक्स घटाने की मांग उठने लगी है। मात्र दो माह में पेट्रोल 10.52 रुपये तो डीजल 13 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी डीज़ल- पेट्रोल पर टैक्स घटाने की मांग की है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि-हम पिछले कई माह से लगातार मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से माँग कर रहे है कि प्रदेश में जनता को राहत प्रदान करते हुए डीज़ल- पेट्रोल पर लगने वालें करो को कम किया जायें।