खबरगुरु (सीहोर) 31 जुलाई। मध्य प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां अब तक टला नहीं है वहीं दूसरी तरफ माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के जहाज पुरा गांव में एक कांस्टेबल को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना में कांस्टेबल का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया हैं। घायल कांस्टेबल को होशंगाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना जिला सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के सलकनपुर चौकी क्षेत्र के आंवलीघाट जहाज पुरा गांव की रेत खदान पर घटित हुई जहां गुरुवार देर रात माफियाओं द्वारा तीन ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत भरकर ले जाया जा रहा था जिसकी सूचना पता लगते ही सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे उनके आने पर रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगे जिस बीच कांस्टेबल धर्मेद्र यादव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तभी माफिया ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली उन पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए। कॉन्स्टेबल यादव को तत्काल गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां हमले में उनके बायां पैर फ्रैक्चर हो गया हैं। यह घटना सीएम शिवराज के गृह जिले की है।
आरोपी दीपक दायमा और उसके भाई विनय दायमा मकोड़िया के खिलाफ धारा 307, 353, 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।