खबरगुरु (रतलाम) 1 अगस्त। रतलाम में कोरोना वायरस का कहर जारी है। एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले एक महीने में हालात तेजी से बिगड़े हैं और आज अगस्त माह के पहले दिन कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। जहॉ एक ओर सुबह 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है, वही दूसरी ओर शाम होते-होते 17 नए कोरोना संक्रमित मिले है। और 1 रिपीट पॉजिटिव है। 17 नए मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। एक ही दिन में बड़ी संख्या में मरीज मिलने से अब स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सरकार की भी टेंशन बढ़ गई है।
जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लैब से प्राप्त रिपोर्ट में ग्राम सुखेड़ा के 31 वर्षीय पुरुष, ताल के हॉस्पिटल रोड के 32 वर्षीय पुरुष, 17 वर्षीय एवं 20 वर्षीय युवक, सरदार पटेल मार्ग के 55 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला 46 वर्षीय महिला, 57 वर्षीय पुरुष रतलाम के ग्लोबल टाउनशिप की 25 वर्षीय युवती, रामदेव जी की घाटी के 82 वर्षीय पुरुष, वेद व्यास कॉलोनी के 65 वर्षीय पुरुष, 80 फिट रोड के 44 वर्षीय पुरुष, रत्नेश्वर रोड की 38 वर्षीय महिला, जावरा के बड़ा मालीपुरा के 60 वर्षीय पुरुष, काटजू भवन पिपली बाजार के 55 वर्षीय पुरुष, पूनम विहार कॉलोनी के 52 वर्षीय पुरुष, पुराना हॉस्पिटल रोड की 50 वर्षीय महिला, ग्राम हतनारा की 60 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव है। कुल 18 पॉजिटिव सैंपल मिले है। जिनमे एक मरीज रिपीट पॉजिटिव है इसलिए नए पॉजिटिव मरीज 17 है।