खबरगुरु (रतलाम) 4 अगस्त। रतलाम जिले में दूरस्थ क्षेत्रों एवं घनी बस्ती क्षेत्रों में टीबी की जांच के लिए उज्जैन से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाईल डायग्नोसिस वाहन द्वारा आगामी 15 दिनों के लिए सेवाऐं प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी के रोगियों की समय पर जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान करने के लिए मोहल्लों और मजरे, टोले, फलियों में जाकर मोबाईल वेन द्वारा स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। वाहन में चिकित्सक मय लेब टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन तथा अन्य स्टाफ उपलब्ध रहेगा वाहन में एक्सरे मशीन भी उपलब्ध रहेगी तथा खखार की जांच माईक्रोस्कोप द्वारा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. योगेश नीखरा ने बताया कि वाहन द्वारा 6 अगस्त को सेवा प्रदान करना प्रारंभ कर दिया जाएगा । यह वेन 24 अगस्त 2020 तक रतलाम जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीबी के मरीजों की सघन खोज करेगी । जिन लोगों को 7 दिन से अधिक की खॉसी, बुखार, खांसी में बलगम के साथ खून आने की शिकायत हो, लगातार वजन में कमी जैसे लक्षण हों उन लोगों को तत्काल वाहन में आकर अपनी जांच कराना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी के पूर्णत: उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए समय पर जांच और टीबी का पूरा उपचार कराना आवश्यक है।