खबरगुरु (अयोध्या) 05 अगस्त । अभिजीत मुहूर्त में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। इस तरह 500 साल बाद वो घड़ी आई, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर में साधु-सतों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास हुआ। पूरे अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत पूजा में बैठे। इससे पहले पीएम मोदी दिल्ली से लखनऊ होते हुए अयोध्या पहुंचे। जब हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन कर मोदी जन्मभूमि पहुंचे, वहां दंडवत रामलला को प्रणाम किया, विधि विधान से भूमिपूजन किया तो पूरी अयोध्या टकटकी लगाए उन्हें टीवी पर देख-सुन रही थी।
पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है। सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है, सबके साथ से और विश्वास से ही सबका विकास करना है। कोरोना के कारण जैसे हालात हैं, राम के द्वारा दिया गया मर्यादा का रास्ता जरूरी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर दीप जलाए और आतिशबाजी की। इससे पहले उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दैवतानि च सर्वाणि चैत्यानि नगरस्य च। सुगन्धमाल्यैर्वादित्रैरर्चन्तु शुचयो नराः।। समस्त ब्रह्मांड आज आह्लादित है। चहुंओर एक संतुष्टि का भाव है। दीपमालिकाओं से दसों दिशाएं जगमग हैं। भारतवर्ष के साथ-साथ विश्व के अनेक देशों में राम भक्त प्रफुल्लित हैं-मगन हैं। सब कुछ ‘राममय’ है।