खबरगुरु (नई दिल्ली) 06 अगस्त। भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीतें 24 घंटे में 56 हजार 282 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, 904 लोगों की मौत भी हुई है।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19 लाख 64 हजार 536 हो गई है। इनमें पांच लाख 95 हजार एक्टिव केस हैं तो वहीं 13 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 40 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है।