खबरगुरु (कोझीकोड) 7 अगस्त। शुक्रवार दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया है। यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था। जानकारी के मुताबिक, यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। शाम 7.45 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसला और फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे में पायलट की मौत गई है।
प्लेन दो टुकड़े में बंट गया है।
हादसा बहुत बड़ा बताया जा रहा है। विस्तृत ब्यौरे का इंतजार है। पूरी खबर पढ़ने के लिए जुड़े रहें khabarguru.com के साथ…