खबरगुरु (भोपाल/इंदौर) 22 अगस्त। सावन का महीना तो सूखा निकल गया, लेकिन भादौ में इंद्रदेव बहुत मेहरबान है। इंदौर शहर और आस-पास के इलाकों में देर रात से जारी भारी बारिश 39 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंदौर में 24 घंटे में 11 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर की औसत बारिश 34 इंच है। सीजन की बारिश का 35 फीसदी एक दिन में ही बरस गया। शहर के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया है। कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। शनिवार को जब लोगों की नींद खुली तो चारों ओर सिर्फ पानी-पानी नजर आया।
भोपाल में 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश
राजधानी भोपाल में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की सुबह तक रिकॉर्ड बारिश हुई है। भोपाल में 14 साल बाद 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले भोपाल में 14 अगस्त 2006 को 12 इंच बारिश हुई थी।
रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भोपाल में भी भारी बारिश
इंदौर में 24 घंटे में 11 इंच बारिश हो चुकी है। पहले 1981 में एक दिन में सर्वाधिक 8.3 इंच बारिश हुई थी। इंदौर के साथ ही रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, भोपाल में भी भारी बारिश हुई है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से जनता परेशान है। तालाब और खेत भी पानी से भर गए हैं। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया, गाड़ियां बारिश के पानी में डूब गई हैं।
क्या कहता है मौसम विभाग
रविवार को भोपाल, सागर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। रविवार को रीवा, सागर, जबलपुर, शहडोल और चंबल संभाग में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है।