खबरगुरु (रतलाम) 30 अगस्त। जिले में शनिवार शाम से जारी बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी है। शनिवार सुबह 8:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटे की बात करें तो रतलाम शहर में 5.31 इंच बारिश दर्ज की गई है। रतलाम जिले में औसत 5.29 इंच बारिश दर्ज की गई है। रविवार सुबह तक जिले में सीजन की 34.94 इंच के करीब बारिश दर्ज की जा चुकी है। 24 घंटे जिले की पिपलौदा तहसील में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, यहां पिछले 24 घंटो में 8.03 इंच वर्षा दर्ज हुई है। जिला अब तक की सामान्य बारिश से आगे निकला। जिले में अगस्त के पंचम सप्ताह की औसत वर्षा 28.54 इंच होती है और आज दिनांक तक 34.94 हो चुकी है।
झमाझम बारिश ने जिले में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी। पिपलौदा में जल भराव के कारण घरों में पानी घुस गया है। जिले की कई जगह पानी पुलिया के उपर से बह कर निकल रहा है जिससे आवागमन प्रभावित है।
जिले में 1 जून से अब तक कहां कितनी बारिश
भू- अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक आलोट तहसील में 729 मिमी, जावरा तहसील में 829 मिमी, ताल तहसील में 820.2 मिमी, पिपलौदा तहसील में 747 मिमी, बाजना तहसील में 1112 मिमी, रतलाम में 818, रावटी तहसील में 965.6 मिमी और सैलाना तहसील में 1080 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
अब तक हुई बारिश में बाजना सबसे आगे, आलोट सबसे पीछे
बाजना 43.77 इंच के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर सैलाना 42.51 इंच के साथ बना हुआ है। जिले में सबसे कम बारिश आलोट में महज 28.70 इंच दर्ज की गई है। जिले की औसत वर्षा 28.54 इंच का आंकड़ा पार कर 33.94 हो गई है।
पिछले वर्ष की तुलना में जिले में कम हुई बारिश, बाजना गत वर्ष की तुलना में आगे
गत वर्ष इस समय तक बारिश का आंकड़ा 43.90 इंच था, वहीं जिला गत वर्ष से 8.96 इंच पीछे चल रहा है। इसी प्रकार आलोट में अब तक कुल 29 इंच वर्षा हुई है,जो पिछले वर्ष की तुलना में 21 इंच कम है। जावरा में अब तक कुल 33 इंच वर्षा हुई है,जो पिछले वर्ष की तुलना में 12.99 इंच कम है। ताल में कुल 33 इंच वर्षा हुई है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 15.70 इंच कम है। पिपलौदा में कुल वर्षा 30 इंच है जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 6.85 इंच कम है। रावटी में अब तक कुल वर्षा 38 इंच बारिश हुई है,जो कि गत वर्ष की तुलना में 12.77 इंच कम है। इसी प्रकार सैलाना में अब तक कुल वर्षा 43 इंच बारिश दर्ज की गई है,जो कि गत वर्ष की तुलना में 1.18 इंच कम है। जिले में केवल बाजना क्षेत्र ऐसा है जहां गत वर्ष की तुलना में अधिक वर्षा हुई है। बाजना में अब तक कुल 44 इंच वर्षा हो चुकी है,जो गत वर्ष की तुलना में 8.62 इंच अधिक है।