खबरगुरु (नई दिल्ली) 5 सितंबर। 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरू की जाएंगी। इनके लिए बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। अभी देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
स्थिति सामान्य होने के बाद भी एसी कोच में नहीं मिलेगी ये सुविधाएं
कोविड-19 महामारी के बाद भी जब फिर से सामान्य ट्रेन सेवाएं शुरू होगी तब भी भारतीय रेलवे एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को तकिए, कंबल, चादर, तौलिए और अन्य लिनेन की चीजें नहीं देगी।
ट्रेन से यात्रा के दौरान जरूरी इन नियमों का पालन करना
रेलवे ने स्टेशन परिसर में और यात्रा के दौरान भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए सभी यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा।