खबरगुरु (रतलाम) 8 सितंबर। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री शिव मनावरे ने बताया कि थाना बिलपांक के अपराध क्रं. 447/2020 में अवयस्क बालिका के साथ सामुहिक दुष्कर्म व उसकी हत्या कारित करने वाले 3 आरोपीगणों मे से 2 आरोपीगण कालु पिता चैन सिंह निनामा उम्र 20 वर्ष व रवि उर्फ गुंगा पिता रामसिंह निनामा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी गुर्जर पाडा थाना बिलपांक को माननीय विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट रतलाम (श्री तरूण सिंह) द्वारा पुलिस रिमांड दिया गया।
विशेष लोक अभियोजक (पाक्सो एक्ट) श्रीमती गौतम परमार ने बताया कि दिनांक 05.09.2020 को सायं 7 बजें 13 वर्षीय अवयस्क बालिका अपने घर से किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी जो वापस नही लौटी। वापस नही लौटने पर घरवालों ने आसपास तलाश करी पंरतु वह नही मिली। बाद परिजनो द्वारा 100 नंबर वाहन पर काल कर पलिस को बुलाया। पुलिस के साथ भी परिजनो ने बालिका को ढुंढने का प्रयास किया पंरतु वह नही मिली। इस दौरान गॉव में खंडर के पास बालिका की चप्पल व किराने का सामान पडा हुआ मिला फिर परिजन घर वापस आए तो कालु पिता चैनसिंह, दिपला उर्फ दीपक नाहरसिंह, रवि गुंगा पिता रामसिंह निवासी गुजरपाडा के उनके पास आए और कालु ने अवयस्क बालिका के भाई को 1000रू दिए और बोला की तेरी बहन को ढुंढ लेना, ऐसा कहकर चला गया। अगले दिन दिनांक 06.09.2020 को सुबह परिजनो ने बालिका की तलाश गॉव के खेतो में की तो मक्का के खेत में बालिका का शव मिला। परिजनो की रिपोर्ट पर से तीनो आरोपीगणों के विरूद्ध अपहरण, सामुहिक बलात्संग, हत्या व शव का खेत में छुपाना व पॉक्सो एक्ट की धाराओ में पुलिस थाना बिलपांक द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपीगणों को दिनांक 07.09.2020 को दोपहर में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही उपरांत तीनो को जिला चिकित्सालय रतलाम में मेडिकल करवाये जाने के पश्चात शासकीय वाहन से लेकर रात्रि 8:30 बजें थाना बिलपांक के प्रांगण में पहॅुचे उसी दौरान तीन आरोपीगण वाहन के पीछे के दरवाजे में से भागे जिसमें से आरोपी कालु को पुलिस द्वारा पकड लिया गया और आरोपी दिपला उर्फ दीपक और रवि उर्फ गुंगा अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल की ओर भाग गये। थाना बिलपांक पर आरोपीगणों के विरूद्ध पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। फरारशुदा दोनो आरोपीगणों मे से आरोपी रवि गुंगा को आज दिनांक 08.09.2020 को पुलिस द्वारा ग्राम बदनारा रेल्वे स्टेशन के पास पकडा।
आरोपी कालु पिता चैनसिंह निनामा व पकडे गये आरोपी रवि उर्फ गुंगा पिता रामसिंह निनामा को माननीय विशेष न्यायालय में पुलिस द्वारा पेश कर दोनो आरोपीगण का दिनांक 10.09.2020 का पुलिस रिमांड अग्रिम अनुसंधान व घटना स्थलो की तस्दीक हेतु मांगा गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन के तर्क व केस डायरी के अवलोकन पश्चात दोनो आरोपीगण का दिनांक 10.09.2020 तक का पुलिस रिमांड दिया गया।