खबरगुरु (भोपाल) 20 नवंबर। रतलाम स्टेशन पर दो करोड 29 लाख रु. से अधिक नगदी और एक करोड रु. से अधिक के सोने चांदी के आभूषण रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद किए। इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। दूसरा साथी फरार है।
आरपीएफ कमाण्डेन्ट रमन कुमार ने शुक्रवार दोपहर को स्थानीय आरपीएफ थाने पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि आरपीएफ इन्टेलिजेन्स को ऐसी सूचनाएं मिली थी कि रतलाम स्टेशन से भारी मात्रा में नगदी और आभूषण बाहर भेजे जाने हैैं। सूचना के आधार पर आरपीएफ कर्मी सक्रिय थे।
बोरों में 2 करोड से अधिक नगदी और 1 करोड से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद
आरपीएफ कमान्डेन्ट श्री कुमार ने बताया कि बीती रात करीब साढे नौ बजे आरपीएफ इन्टेलिजेन्स के तीन जवान रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे कि तभी एक संदिग्ध व्यक्ति तीन भारी बोरे साथ में लेकर आता हुआ नजर आया। आरपीएफ कर्मियों ने जब उसे रोक कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जब उसे आरपीएफ पोस्ट में ले जाकर बोरे खुलवाए गए,तो इन बोरों में दो करोड से अधिक नगदी और एक करोड से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए।
धारा 145 और 147 के तहत मामला दर्ज
पकडे गए व्यक्ति के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है और आयकर विभाग की टीम इन्दौर से रवाना हो गई है। जल्दी ही आयकर विभाग द्वारा इस मामले में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।