खबरगुरु (भोपाल) 27 नवंबर। कोरोना से निजात दिलाने वाली खबर शुक्रवार को भोपाल को मिली। भोपाल के भानपुर स्थित पीपुल्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेज की ट्रायल शुरू हो गई है। पीपुल्स हॉस्पिटल में 6 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। पहले दिन 18 लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराए।
पहला डोज शिक्षक को लगाया
पहला डोज पटेलनगर के रहने वाले एक शिक्षक को लगाया गया है। वैक्सीन लगने से पहले वॉलेंटियर शिक्षक का RTPCR टेस्ट किया गया। टीचर को दोपहर करीब पौने तीन बजे पहली वैक्सीन लगाई गई। टीचर ने कहा कि उन्हे उन्हें समाचार के जरिये वैक्सीन के बारे में जानकारी मिली थी। टीचर ने कहा कि उनके इस कदम से अगर लाखों लोगों का भला हो सकता है, तो यह अच्छी बात है। यही सोचकर वे टीक लगवाने आए हैं।
2 हजार लोगों पर ट्रायल किया जाएगा
ये कोवैक्सीन इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च की लैब नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी ने बनाई है, टेक्नोलॉजी को आईसीएमआर ने भारत बायोटेक इंटर नेशनल को ट्रांसफर किया है, भारत बायोटेक इंटरनेशनल इसे तैयार कर रहा है। भारत बायोटेक पीपुल्स अस्पताल के सहयोग से 2000 लोगों पर यह वैक्सीन टेस्ट करेगी। पीपुल्स मेडिकल कॉलेज 11वां कॉलेज है जहां पर फेज-3 का ट्रायल किया जा रहा है। वॉलेंटियर्स को वैक्सीन-सैलाइन देंगे, उसके 28 दिन बाद बूस्टर डोज भी देंगे।