खबरगुरु (रतलाम) 29 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 12 दिवसीय धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव में रतलाम तथा अन्य स्थानों के नागरिक बडी संख्या में धोलावाड पहुंचकर आनंदित हो रहे हैं। कोरोना काल में घरों में कैद लोग अपने ही जिले में आउटिंग के साथ खुशियां मनाने एकत्र हो रहे है।
रोमांचक गतिविधियों के साथ दाल पानिये का लुत्फ उठाया
इको टूरिज्म पार्क धोलावाड़ की वादियों में रतलाम तथा आसपास के नागरिक प्रतिदिन पहुंचकर सभी गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं। साथ ही स्वादिष्ट दाल पानियों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। पर्यटन महोत्सव के तहत हर उम्र के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। तीरंदाज़ी के साथ बोट राइडिंग, वाटर स्कूटर राइडिंग गतिविधि में भी लोगो ने अपनी रूचि दिखाई।
महोत्सव में महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्ले जोन बनाया
धोलावाड़ पर्यटन महोत्सव में आने वाले बच्चों के लिए महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्ले जोन बनाया जाकर बच्चों के लिए खेल-खिलौने, झूले उपलब्ध कराएं गए हैं। जिसका आनंद यहां आने वाले छोटे-छोटे बच्चे उठा रहे हैं। कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा ने धोलावाड़ में विभागीय कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर प्ले जोन तैयार करवाया। उनके द्वारा झूले लगवाए और बच्चों की खेल सामग्री व्यवस्थित रूप से रखी गई। महोत्सव में महिला बाल विकास विभाग द्वारा तैयारी से बच्चों के चेहरे पर खुशियां दिखी। बच्चों ने खिलोनो के साथ महोत्सव में आनंद उठाया। प्ले जोन में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने बच्चो का विशेष ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया।
आगामी 5 जनवरी तक मनाया जाएग महोत्सव
कोरोना काल में घरों में कैद लोग अपने ही जिले में आउटिंग के साथ खुशियां मनाने एकत्र हो रहे है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने का इंतजाम जिला प्रशासन ने करवाया है। शुक्रवार से आरम्भ हुआ धोलावाड पर्यटन महोत्सव आगामी 5 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसके साथ ही पर्यटन प्रेमियों को दाल पानिये का लुत्फ भी दिया जा रहा है।