खबरगुरु (रतलाम) 16 जनवरी। देश भर में शनिवार से कोरोना (Coronavirus) के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत। अर्थात “सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।” की भावना के साथ सेहत का ज्योत प्रज्ज्वलित की।
30 मिनट निगरानी में रखा
रतलाम जिले में भी वैक्सीनेशन के कार्य की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के अनुसार वैक्सीनेशन के कार्य में 5 लोगों की टीम तत्पर रही। टीका लगवाने वालो को 30 मिनट निगरानी में रखा गया। टीका लगने के 30 मिनट बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं उन्हे घर जाने दिया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल चिकित्सालय में भी वैक्सीनेशन के कार्य की शुरुआत हुई। हर सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन वारियर्स के टीकाकरण का टारगेट तय किया गया है। इसके 28 वे दिन दूसरा डोज दिया जाएगा। 40 से 45 दिन के पश्चात व्यक्ति पूर्ण रूप से कोरोना वायरस को हराने के लिए सक्षम हो जाएगा।
पहला टीका सैलाना की रहने वाली महिला सफाई कर्मी सुमित्रा भाभर को
रतलाम जिले का पहला टीका सैलाना की रहने वाली महिला सफाई कर्मी सुमित्रा भाभर को 11:13 बजे लगाया गया। सुमित्रा ने बताया कि वैक्सीनेशन लेने ने कोई डर नहीं है। कोरोना वायरस को हराना है तो वैक्सीन सेहत के लिए काफी जरूरी है। सुमित्रा मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। [divider]
दूसरे नम्बर पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे को टीका लगाया
दूसरे नम्बर पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे को भी टीका लगाया गया। यह किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं करेगा। डॉ. प्रभाकर ननावरे ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में एक शक्ति का संवर्धन करेगा। [divider]
तीसरा नम्बर पर मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ डिपार्टमेंट सर्जरी के प्रोफेसर नीलम चार्ल्स को टीका
तीसरा डोज मेडिकल कॉलेज में हेड ऑफ डिपार्टमेंट सर्जरी के प्रोफेसर नीलम चार्ल्स को लगाया गया। इस दौरान डॉ प्रमोद प्रजापति डॉ गौरव बोरीवाल, डॉ. वर्षा कुरील, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर श्वेता बागड़ी उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे। वैक्सीनेशन के दौरान डॉ प्रमोद प्रजापति, डॉ गौरव बोरीवाल, डॉ. वर्षा कुरील, डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर श्वेता बागड़ी उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे।[divider]
सर्जन डॉ अभि मेहरा एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ डॉली मेहरा को टीका बाल चिकित्सालय में
आई.एम.ए रतलाम के पूर्व अध्यक्ष एवं सर्जन डॉ अभि मेहरा एवं स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ डॉली मेहरा ने टीकाकरण के पहले दिन सुबह 11:40 बजे बाल चिकित्सालय में टीका लगवाया। खबरगुरू डॉट कॉम से चर्चा में डॉ अभि मेहरा ने बताया कि टीका लगवाने से लोगो को घबराना नही चाहिए। किसी भी अफवाहो में न आए और कोरोना को जड से समाप्त करने के लिए टीका लगवाने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमो का पालन करते रहें।[divider]
राष्ट्रीय कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए यह थे मौजूद
शनिवार को सुबह मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। रतलाम मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रसारण देखने के लिए शहर विधायक, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. शशि गांधी, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, पूर्व विधायक सैलाना संगीत चारेल, पूर्व पार्षद व समाजसेवी गोविंद काकानी, सीमा टांक, मनोहर पोरवाल, एडीएम जमुना भिड़े, शहर एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अब डरने की आवश्यकता नहीं : समाजसेवी गोविंद काकानी
सक्रिय समाजसेवी गोविंद काकानी ने आह्वान किया कि कोरोना को हराने के लिए दिया जाने वाला डोज पूर्ण रूप से सुरक्षित है। डोज के पश्चात हल्का सा दर्द और सामान्य बुखार की हरारत इसकी सामान्य प्रक्रिया है। इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं है। जब भी एस एम एस से जानकारी मिले। बेझिझक लिए लेने के लिए जाना चाहिए।