खबरगुरु (रतलाम/सैलाना) 17 जनवरी। खेतों के बीच से सड़क पर एक के पीछे दौड़ते सैकड़ों ट्रैक्टरों में बैठे हजारों किसानों के साथ सैलाना में रविवार को किसान बिल के विरोध में रैली निकाली गई। रैली के दौरान सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत और एसडीएम सैलाना के बीच बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
दुसरा कोई पुरुष होता तो कालर पकड कर देता मैं ज्ञापन
सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत ने एसडीएम सैलाना कामिनी ठाकुर को कहा कि “मैं जीता हुआ विधायक हुं मेडम आप हमें कुछ समझ ही नहीं रही हैं ज्ञापन लेने आप क्यों आईं? पटवारी को भेज देती, आप महिला हैं दुसरा कोई पुरुष होता तो कालर पकड कर देता मैं ज्ञापन …. “
ऐसा हुआ
रैली के स्कूल मैदान में पहुंचने के बाद ज्ञापन लेने तहसीलदार आई जिसे नेताओ से ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। एसडीएम के नहीं आने पर नाराज किसानों ने जब आक्रोश जताया और विधायक हर्ष विजय गेहलोत भी प्रशासन के रैवेये से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास पहले से जानकारी थी और उनके अमले ने रास्ते में भी रैली में शामिल लोगों की संख्या भी देखी। किसान आंदोलन का महत्वपूर्ण मुद्दा होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी ने जानबूझ कर आने में देरी की। नाराज होकर विधायक अपने समर्थकों के साथ सड़क पर ही बैठ गए। करीब बीस मिनट बाद एसडीएम कामिनी ठाकुर आई और उन्हे ज्ञापन सौंपा गया।
देखिए वीडियो