खबरगुरु (भोपाल/रतलाम) 24 जनवरी। नागदा के एक गांव से करीब 7 साल की एक मासूम बच्ची को उसके जीजा के कब्जे से छुड़ाकर रतलाम लाने के लिए मुख्यमंत्री के हाथों राजधानी भोपाल में आयोजित एक समारोह में ‘सुपर हीरो’ के रूप में सम्मान किया। महिला बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला को यह सम्मान दिया गया है।
एहतेशाम व बरखा को CM ने किया सम्मानित
राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित समारोह में सम्मानित होने वाले रतलाम की बेटियों में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला हैं। दोनों ने बच्ची को सुरक्षित लाने के साथ ही इसका और इसकी अन्य बहनों का जीवन संवारने में भी अहम भूमिका निभाई है।
यह थी घटना जिसके लिए मिला बेटियों को सम्मान
रतलाम निवासी एक युवती का विवाह नागदा के समीप किसी गांव में हुआ था। इधर रतलाम में रहने वाले इसके माता-पिता का निधन हो गया तो युवती अपनी दो बहनों को भी अपने पति के पास नागदा ही ले गई थी। इस दौरान पति ने चतुराई से युवती का रतलाम वाला घर भी बिकवा दिया था। नागदा जाने के बाद युवती को पता चला कि उसका पति इसकी छोटी बहन के साथ लगातार दुष्कर्म करता आ रहा है। इस जानकारी के बाद युवती ने रतलाम में पर्यवेक्षक और कार्यकर्ता को जानकारी दी। तब दो सदस्यों की टीम ने नागदा के बीहडऩूमा गांव से 13 साल की बेटी और बहन को अपनी जान पर खेल कर बाहर निकाला और रतलाम लाए। रतलाम में फिर पुलिस की मदद से आरोपित जीजा पर कानूनी कार्रवाई हो पाई थी। आज युवती और इसकी दोनो बहने सुरक्षित जीवन व्यतीत कर रही है।
‘पंख’ अभियान की शुरुआत आज से
मिंटो हॉल में हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर CM बोल रहे थे। इस मौके पर बच्चियों अधिकारों और जागरूकता के लिए ‘पंख’ अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा, ‘किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। बेटियाें, हम आपके लिए एक नया दौर और नया जमाना लेकर आएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ खुलकर सामने आएं। पुलिस में शिकायत करें। किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। हमारी बेटियां, हमारी शान हैं। उन्हें परेशान करने या छेड़छाड़ करने वाले समझ लें कि मामा उन्हें मिटा देगा।’ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार से किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता, जानकारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़ने के उद्देश्य से ‘पंख अभियान’ की शुरुआत की गई।
PANKH यानी बच्चियाें का संपूर्ण सशक्तिकरण
P प्रोटेक्शन यानी संरक्षण
A अवेयरनेस यानी जागरूकता
N न्यूट्रीशन यानी पोषण
K नाॅलेज यानी ज्ञान
H हेल्थ-हाईजीन यानी स्वास्थ्य और स्वच्छता।
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि बेटियां हमारी साहस हैं, शौर्य,कर्म और शुभकामनाएं हैं, सचमुच में इनके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। ये हमारे संस्कार हैं कि हम बेटों की नहीं,बेटियों की पूजा करते हैं।