खबरगुरु (भोपाल) 23 जनवरी। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षों के पैर्टन में विशेष बदलाव किया है। पहले जहां बोर्ड परीक्षा में छात्रों को कॉपियों में ही सभी प्रश्नों के जवाब लिखना होते थे। इस बार छात्रों को परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट दी जाएगी।
एमपी बोर्ड परीक्षाओं का पेपर 3 श्रेणियों में आएगा
दरअसल मध्यप्रदेश में कोरोना काल को देखते हुए मार्च महीने से स्कूलों को बंद रखा गया था। विद्यार्थियों के हित में और परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सके इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बदलाव किया है। इसमें छात्रों को बहु वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब लिखना होंगे। इस बार हर विषय के प्रश्न पत्र में छात्रों का प्रश्न पत्र तीन श्रेणी में बंटा हुआ होगा। इसमें पहली श्रेणी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (बहु वैकल्पिक प्रश्न) का होगा। इसके बाद दूसरी श्रेणी में विषयपरक व तीसरी में विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।
30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आधा घंटे में हल कर ओएमआर शीट पर टिक करना होगा
छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे। परीक्षा में 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आधा घंटे में हल कर ओएमआर शीट पर टिक करना होगा। के पश्चात छात्रों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी जिसमें 20 प्रश्नों के निश्चित शब्द सीमा में हल करना होगा। प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो महीने विलंब से शुरू की जा रही है। वहीं परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी हो सके। इसलिए इस कार्यशैली को अपनाया गया है।