डॉ हिमांशु जोशी
खबरगुरु (रतलाम) 25 जनवरी। 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस देशभर के साथ रतलाम जिले में भी मनाया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण हुआ, अतिथि उद्बोधन के बाद उपस्थितों को शपथ दिलाई गई।
[divider]
दृश्य- 1
सभागार में जब नए युवा मतदाताओं को ईपिक का वितरण किया जा रहा था तभी कोट पेंट पहने एक व्यक्ति सीधे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के हाथो में एक कागज थमाते हुए बोला की हम ग्राम पटेलो के नाम मतदाता सूची से हटा दो, हम इसका बहिष्कार करतें है। इतना कहकर वह व्यक्ति बाहर चला गया।[divider]
दृश्य- 2
तभी स्थिति को भापकर शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत बाहर बरामदे में आए और उस व्यक्ति से पूछा कि क्या समस्या है ? तभी तेज आवाज में चिल्लाना शुरू किया कि हम ग्राम पटेलो का तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर शोषण कर रहें है। हमारे अधिकार आज तक नहीं मिले है। यह बात चल ही रही थी तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजित बाकरवाल ने उस व्यक्ति से पूछा की आप कौन ? तब उसने कहा की मैं राजेश पटेल आदर्श ग्रामीण पटेल संघ म.प्र. का प्रदेश अध्यक्ष हूं एएसपी ने समझाइश देते हुए कहा कि आप पहले बाहर जाइये, यह क्षेत्र इस कार्य के लिए नहीं है। तभी राजेश उग्र होकर अधिकारीयों से हुज्जत करते हुए कहने लगा कि मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दो और मीडिया से कहने लगा देखो मुझे धक्के देकर बाहर निकाला जा रहा है। तिखि बहस होने लगी अधिकारी पटेल संघ के लोगो को लेकर मुख्य द्वार के बाहर आ गए।[divider]
दृश्य-3
कलेक्टर कार्यालाय मुख्य द्वार के बाहर अधिकारीयों और राजेश पटेल में बातचीत के दौरान राजेश ने बताया की जबतक हमारी मांगे नही मानी जाएगी। हमारा आंदोलन चलता रहेगा और पटेल संघ के सभी सदस्यो के साथ धरने पर तख्तियां लेकर बैठ गए और कहने लगे हमारे जिले ग्यारह सौ से अधिक सदस्य आर रहे है। [divider]
आंदोलन जारी है…
आदर्श ग्रामीण पटेल संघ म.प्र. का प्रशासन से गहमागहमी का वीडियो