खबरगुरु (रतलाम) 03 फरवरी । विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच संघ ने बुधवार को दोपहर 12 बजेकलेक्ट्रेट पर परिसर में हुंकार भरी। विद्युत मंडल की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी। आवाज दो हम एक हैं। ऐसे नारे बुलंद करते हुए सरपंच संघ के पदाधिकारी परिसर पहुंचे। विभिन्न मुद्दों के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा।
ग्राम विकास की सबसे मुख्य कड़ी ग्राम पंचायत होती है
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि ग्राम विकास की सबसे मुख्य कड़ी ग्राम पंचायत होती है, लेकिन ग्राम पंचायत में निधि का अभाव है। इसके चलते ग्राम विकास का पहिया रुक सा गया है। विभिन्न योजनाएं मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। ऐसे में विद्युत मंडल के तानाशाही पूर्ण रवैये के चलते मनमाने बिल ग्राम पंचायतों को भेजे जा रहे हैं जबकि कई गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं है। फिर भी 12 से 15 लाख के बिल दिए जा रहे हैं और कनेक्शन विच्छेद किए जा रहे है। अविलंब ग्राम पंचायतों के विद्युत कनेक्शन जोड़े जाएं।
विद्युत मंडल की तानाशाही नहीं चलेगी, नहीं चलेगी नारो से गुंजा कलेक्ट्रेट
विभिन्न मुद्दों के समाधान की मांग की गई
- ग्राम पंचायत सरपंचों का मानदेय रुका है, वह तत्काल जारी किया जाए।
- राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना का सामग्री भुगतान किया जाए।
- मजदूरी का भुगतान नियमित किया जाए।
- सीएम हेल्पलाइन 181 पर अनावश्यक शिकायतें निर्माण कार्य को लेकर की जाती और निर्माण कर बंद करवाने का दबाव अधिकारी द्वारा बनाया जाता है, उसे समाप्त किया जाए।
- संबल योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामवासी सरपंचों को परेशान करते हैं। अतः तत्काल भुगतान कराया जाए।
- प्रधानमंत्री आवास की सूची जिन पंचायतों में पूर्ण हो चुकी है, उनकी नवीन सूची अनुसार स्वीकृति दी जाए।
- ग्राम पंचायतों में पशु शेड निर्माण की स्वीकृति दी जाए।
यह थे मौजूद
डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को ज्ञापन सौंपने के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष फूल सिंह जाधव, जामथुन के सरपंच रविंद्र सिंह, आलिया के मुन्नालाल, कुआंझागर की कमलाबाई, भाटी बडोदिया के शंकरलाल, नलकुई, तीतरी, बिरमावल, नौगामा जागीर, ढीकवा, भारोड़ा, सनावदा, कोटडी सहित अन्य गांव के प्रधान मौजूद थे।
विभिन्न मुद्दों के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन को ज्ञापन सौंपा।