खबरगुरु (रतलाम) 21 फरवरी। दो दिन पूर्व कोरोना पाजिटिव पाए गए जावरा विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई हैैं। डा. पाण्डेय ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद भी उन्होने सात दिन क्वारन्टीन रहने का निर्णय लिया है। अगर अनुमति मिलती है तो डा. पाण्डेय विधानसभा की कार्यवाही में वर्चुअली उपस्थित हो सकते है।
हालांकि पहले की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आई ये बड़ा सवाल यह है। ये तकनीकी त्रुटि के कारण हुआ या इसके पीछे कोई साजिश है ? यह तो जाँच के बाद ही पता चलेगा। डॉ पाण्डेय द्वारा कोरोना काल मे किये गए भ्रष्टाचार की शिकायत की जाती रही है और व्यापक रूप से इस विधानसभा में उन्होंने लगभग 64 सवाल लगाएं हैं जो कोरोना काल में हुए स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर हैं। हो सकता है शायद इसी वजह से उनको कोरोना पीङित बता दिया गया हो । खेर जो भी हो अब रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ये साजिश फैल होती दिख रही है।
डा. पाण्डेय ने बताया कि जब उनका पहला सैम्पल लिया गया था,उस समय भी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक था,लेकिन रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पहली रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद विधायक डा. पाण्डेय क्वारन्टीन हो गए थे। पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डा. पाण्डेय ने इसको लेकर सन्देह व्यक्त किया था। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनका दोबारा सैम्पल लिया। दूसरी बार डा. पाण्डेय का सैम्पल लेने स्वयं सीएमएचओ डा.प्रभाकर ननावरे जावरा पंहुचे थे। शनिवार को डा. पाण्डेय का दोबारा सैम्पल लिया गया था। रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।