खबरगुरु (मुंबई) 26 फरवरी। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया के बाहर संदिग्ध स्कोर्पियो में विस्फोटक मिलने के बाद से ही जांच जारी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि विस्फोटक रखने वालों ने एक महीने तक मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की रेकी की। अब तक की पड़ताल के मुताबिक, स्कोर्पियो पर लगी नंबर प्लेट फर्जी है। वहीं गाड़ी में कुछ अन्य फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं।
कार में कम्यूटर से टाइप की गई एक चिट्ठी भी मिली मिली है
एंटीलिया के बाहर जो संदिग्ध कार मिली है, उसमें एक चिट्ठी भी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिट्ठी कम्यूटर से टाइप की गई है। जिस बैग में चिट्ठी मिली है, उस पर मुंबई इंडियंस लिखा है। खत में लिखा है- मुकेश भैया और नीता भाभी, ये तो बस ट्रेलर था, पूरा इंतजाम हो गया है। परिवार को उड़ाने का बंदोबस्त हो गया है। संभल कर रहना। गुडनाइट। हालांकि, इस चिट्ठी के बारे में पुलिस ने अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया है।
गाड़ी में से जिलेटिन की 20 छड़े मिली थीं, जिनसे बड़ा विस्फोट किया जा सकता है
गाड़ी में से जिलेटिन की 20 छड़े मिली थीं, जिनसे बड़ा विस्फोट किया जा सकता है। अधिकारियों को आशंका है कि गाड़ी की नंबर प्लेट अंबानी के काफिले में शामिल गाड़ियों की नंबर प्लेट से मिलती जुलती रखी गई ताकि किसी को शक ना हो, लेकिन साजिश कामयाब नहीं रही।
पुलिस को अंबानी के आवास के सामने एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। फुटेज में स्कार्पियो नजर आ रही है। माना जा रहा है कि कार में एक संदिग्ध बैठा हुआ है और कुछ देर बाद वह पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाता है। हालांकि, उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है। फॉरेंसिक की टीम इस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है।