खबरगुरु (भोपाल) 5 मार्च। सरकार की पहली प्राथमिकता 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराना है। इसके बाद ही छोटे बच्चों के स्कूल खोलने पर विचार होगा। 10-12 की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी और इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है। ये बात शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कही।
परीक्षा आयोजित कराना पहली प्राथमिकता है, इसके बाद ही स्कूल खोलने है या बंद पर फैसला लिया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों में देश के अन्य राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामलों बढ़त दर्ज की गई है। जिसके चलते मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार काफी चिंतित नजर आरही है। इस चिंता को विकट करते हुए सरकार ने 5वीं तक की क्लासेस के लिए स्कूलों को अभी बंद ही रखने का फैसला किया है। यानि कि, मध्य प्रदेश में 5वीं तक के लिए स्कूल नहीं खुलेंगे। हालांकि, परीक्षा को पहली प्राथमिकता दी गई है। इसलिए ही यहां, मई में परीक्षा खत्म हाेने के बाद कोरोना के मामलों को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद ही स्कूल खोलने है या बंद ही रखने है। इस मामले पर फैसला लिया जाएगा।